देश

Himachal: चारों सीटें जिताकर मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएगी हिमाचल की जनता, बोले अनुराग ठाकुर

धर्मशाला (Himachal Pradesh): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांगड़ा हवाई अड्डे पर अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विकास भारत संकल्प यात्रा देश की दो लाख 69 हजार पंचायतों में चार हजार एक सौ से अधिक स्थानीय शहरी निकायों में जा रही है। केंद्रीय मंत्री अपने हमीरपुर दौरे पर जा रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में चार करोड़ गरीबों को पक्के घर, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ को नल का पानी और 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत से 5 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त मिला है। वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए अगले पांच साल तक पांच किलो अनाज मुफ्त मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग, जो घर या अन्य केंद्रीय योजनाओं से उपहार चाहते हैं, वे यहां आकर अपना रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा युवा भारत एप पर देश के अब तक 39 लाख युवा पंजीकरण कर चुके हैं और वह नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें-Shimla: शिमला विंटर कार्निवाल में दिख रही हिमाचल की संस्कृति की झलक लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 2004 और 2019 में भी हिमाचल प्रदेश की जनता चारों सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश भाजपा को चारों सीटें जिताकर एक बार फिर मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान देगा, क्योंकि आज मोदी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया पसंद कर रही है और दुनिया भारत के नेतृत्व में एक उम्मीद देखती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)