कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से हाल ही में राज्य में तीन जगहों- हावड़ा जिले के शिबपुर, उत्तर दिनाजपुर के डालखोला और अंत में हुगली के रिशरा में हुई झड़पों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को अगले तीन दिनों के भीतर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
रविवार शाम से रिशरा में शुरू हुई हिंसा के बाद झड़प में घायल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पार्टी विधायक बिमन घोष ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की. उसके ठीक एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें-पुलिस की 82 टीमों ने 412 ठिकानों पर दी दबिश, 348 बदमाश गिरफ्तार
30 मार्च की दोपहर को, हावड़ा जिले के शिबपुर क्षेत्र में राम नवमी के जुलूस को लेकर झड़पें हुईं, जो जारी रहीं और 31 मार्च को उसी जिले के निकटवर्ती काजीपारा क्षेत्र में फैल गईं। 30 मार्च को, उत्तर बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के डालखोला से भी रामनवमी के जुलूस को लेकर झड़प की सूचना मिली थी। पहले ही विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर झड़पों की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)