spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशभोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah , ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में...

भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah , ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में लिया भाग

Bhopal News : भोपाल में आयोजित “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” के समापन समारोह में शामिल होने मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं। राजकीय विमानतल राजाभोज हवाईअड्डे पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्‍वागत किया। केन्‍द्रीय गृह मंत्री शाह समिट में सबसे पहले एमपी पैवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरान करेंगे। फिर समिट को संबोधित करेंगे।

अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट       

मध्‍य प्रदेश आगमन से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्‍स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने लिखा ” भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से ऊपर उठाकर विकासशील राज्य बनाया। आज ये राज्य भारत की प्रेरक शक्ति है। भोपाल में मोदी जी द्वारा उद्घाटन किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।”

ये भी पढ़ेंः- गिद्धों को लाशें और सुअरों को गंदगी नजर आई…विधानसभा में महाकुंभ को लेकर खूब बरसे CM योगी

दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का अंतिम दिन

गौरतलब है कि, राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज समिट में शामिल होने केन्‍द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिल्‍म अभिनेता पंकज त्रिपाठी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल पहुंचे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें