Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाअकल्पनीयः हर साल आज के दिन कोबा के महावीर स्वामी का प्रकृति...

अकल्पनीयः हर साल आज के दिन कोबा के महावीर स्वामी का प्रकृति करती है सूर्य तिलक

गांधीनगरः इस साल भी आज के दिन प्रकृति ने गांधीनगर के कोबा स्थित विश्व प्रसिद्ध जिनालय में भगवान महावीर स्वामी का सूर्य तिलक किया। हालांकि इस साल भी कोरोना संकट के चलते लोग इस दृश्य को देखने नहीं पहुंच सके लेकिन विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों के जरिए लाखों लोगों ने वार्षिक दृश्य का दर्शन कर पुण्य कमाया। गांधीनगर के इस जैन मंदिर में आचार्य देव कैलाससागरसूरीश्वर महाराज के कालधर्म दिवस की स्मृति में हर साल 22 मई को दोपहर 2.07 बजे कोबा स्थित महावीरालय जिनप्रसाद के शिखर से सूर्यकिरण तीर्थ के मूलनायक महावीर स्वामी भगवान का मस्तक प्रकाशित होता है।

कोरोना संकट के चलते लोग दर्शन करने नहीं पहुंच सकते लेकिन लाखों लोगों ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस घटना का लाइव प्रसारण देखा। उल्लेखनीय है कि आज गुरु स्मृति के दिन 22 मई को ही दोपहर 2.07 बजे आचार्य कैलाससागरसूरीश्वर का अंतिम संस्कार इस स्थान पर किया गया था। उसके बाद राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागरसूरीश्वर ने अपने गुरु महाराज कैलाससागरसूरीश्वर की चिरस्थायी स्मृति में यह मंदिर बनवाया था। उस दिन ने कोबा जैन तीर्थ में हर साल उसी तारीख और समय पर घटना होती है। आज इस मौके पर राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागरसूरीश्वर सहित अन्य साधु साध्वी उपस्थित थे। इस घटना के पीछे कहा जाता है कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि मूर्तिकला, गणित और ज्योतिष के संयोग से होने वाली घटना है।

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री बोले- नियंत्रण में आया संक्रमण, 31 मई तक कोरोना मुक्त…

जैनाचार्य पद्मसागरसूरीश्वर से प्रेरणा से गणितज्ञ अरविंद सागर महाराज और अजय सागर महाराज ने मूर्तिकला-गणित और ज्योतिष के मेल से इसका निर्माण ही इसी तरह किया है। जैनाचार्य कैलाससागरसूरीश्वर महाराज की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से यह दिन और समय चुना गया है। अभी तक ऐसा कोई अवसर नहीं आया है, जब बादल या कोई प्राकृतिक आपदा के चलते सूर्य ने तिलक किया गया हो।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें