Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशघरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात : मेनका...

घरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात : मेनका गांधी

सुलतानपुर : जिले की सांसद मेनका गांधी ने बुधवार को अपने दौरे के पहले दिन कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला विकास खंड के हरीपुर, बूढ़ापुर, कटघरा पूरे चौहान, मेवपुर, रवनिया समेत दर्जनभर गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान पर उन्होंने कहा कि अपने घरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के निवासियों से भी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आवाह्न किया है। मेवपुर, हरिपुर, बूढ़ापुर, कटघरा पूरे चौहान व रवनिया सहित एक दर्जन गांवों में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा मैं सबका भला करने व अपने काम का हिसाब देने आपके बीच आती हूं।

ये भी पढ़ेंगुमला सदर हाॅस्पिटल में मरीज पर चलता रहा झाड़-फूंक, मूकदर्शक बने…

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बारिश न होने के कारण जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को सर्वे किए जाने के लिए कहा है। बताया कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने व प्रभावित किसानों की मदद के लिए वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी। कहा कि जिले में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के अखंडनगर, कूरेभार एवं असरोगा में 132 केवीए विद्युत पावर स्टेशन की स्थापना किए जाने की मांग ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा से मिलकर की है।

श्रीमती गांधी ने जन चौपालों में 3 साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज, चीनी मिल का विस्तारीकरण, नवोदय विद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, एफएम रेडियो सेंटर, कादीपुर बस अड्डा, शहर के सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण आदि की चर्चा की। कहा मैं बड़े-बड़े काम तो करती हूं लेकिन मेरी निजी दिलचस्पी आपके छोटे छोटे काम व मुसीबतों से छुटकारा दिलाने पर रहती है। उन्होंने बताया कि वह संसदीय क्षेत्र के लगभग 1100 गांवों में से 1000 गांव का दौरा कर चुकी है।

इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने करौंदी कला के रामपुर दुवायल गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेंहदी व नींबू की खेती के लिए प्रेरित किया। कहा कि समूह की महिलाएं इसकी खेती करके प्रतिवर्ष एक लाख रूपए से अधिक की आमदनी कर सकती हैं। सांसद के साथ पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, राजेश सिंह, फतेह बहादुर सिंह, श्याम बहादुर पांडे, संदीप सिंह, अरूण द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, मोहित सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुनील सोनी, ब्रह्मदेव सर्वेश सिंह वीरेन्द्र सोमवंशी, विक्की वर्मा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश मिश्रा, सूरज सिंह रवनिया, मनोज सिंह, सुनील सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें