Home छत्तीसगढ़ धमतरी में 13 लाख से बनेंगे 150 नए तालाब, जनसहयोग से होगा...

धमतरी में 13 लाख से बनेंगे 150 नए तालाब, जनसहयोग से होगा सौंदर्यीकरण

धमतरी: अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में 150 नए तालाब आकार लेंगे। इनमें से कुछ तालाब तैयार हो चुके हैं। अधिकांश तालाबों का निर्माण चल रहा है। खास बात यह है कि इन तालाबों को सुंदर रूप दिया जाएगा। इसके लिए जनसहयोग के साथ विभिन्न मदों से खर्च किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए कई विशेष कार्य किए जा रहे हैं। इनमें से एक अमृत सरोवर योजना भी है। इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देना है।

जानकारी के अनुसार, तालाब निर्माण में विभिन्न योजनाओं के तहत खर्च किया जाएगा। प्रमुख खर्च मनरेगा व वाटरशेड योजना से होगा। सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न कार्यों के लिए 15वें वित्त का उपयोग किया जा सकेगा। 13 लाख में 10 लाख रुपए मजदूरी में खर्च होगे। 3 लाख रुपये मटेरियल में खर्च किया जा सकेगा। तालाब निर्माण और सौदर्यीकरण के लिए जनसहयोग भी लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन में हेलीकाॅप्टर क्रैश होकर स्कूल पर गिरा, गृह मंत्री समेत…

मनरेगा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार पहले इस योजना के तहत 75 तालाबों के निर्माण की सहमति मिली थी। इसके आधार पर गांवों का चयन कर लिया गया है। इन गांवों में काम भी शुरू हो गया है। डोकाल कंडेल, मेघा सहित कई गांवों में तालाब बनकर तैयार है। पाथवे निर्माण, लाइटिंग के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जा चुका है। पिछले 15 अगस्त को कुछ तालाबों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके परिवार, जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया था। इस गणतंत्र दिवस में भी तैयार हो चुके तालाबों में ध्वजारोहण किया जाना है।

इन मापदंडों पर तालाब निर्माण –

पंचायत दिवस के दिन 2 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत तालाब निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद से जिले में काम शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत तालाब निर्माण के लिए कम से कम 1 एकड़ जगह चाहिए। तालाब में कम से कम 10 हजार घनमीटर पानी की आवक होनी चाहिए। 95 तालाबों के निर्माण के लिए जगह चयन किया जा चुका है। बाकी तालाबों के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव आमंत्रित किया जा रहा है। इच्छुक ग्राम पंचायतें मापदंडों के अनुसार तालाब निर्माण के लिए आवेदन दे सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version