Home दुनिया यूक्रेन में हेलीकाॅप्टर क्रैश होकर स्कूल पर गिरा, गृह मंत्री समेत 18...

यूक्रेन में हेलीकाॅप्टर क्रैश होकर स्कूल पर गिरा, गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत

कीवः रूस से युद्ध का दंश झेल रहे यूक्रेन पर फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर छोटे बच्चों के एक स्कूल पर गिर पड़ा। इस हादसे में यूक्रेन के तीन मंत्रियों समेत 18 लोगों की मौत हो गयी। दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं का एक हेलीकॉप्टर कीव के बाहरी इलाके ब्रोवेरी में एक भवन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर बच्चों के एक स्कूल पर गिर गया। इससे स्कूल भवन में आग लग गयी और तेज लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। हेलिकॉप्टर पर कुल नौ लोग सवार थे। यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने बताया कि इस हादसे में यूक्रेन की सरकार से जुड़े तीन मंत्रियों की मौत हुई है। इनमें यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके पहले उपमंत्री येवेन येनिन और राज्यमंत्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..फर्जी वेबसाइट बनाकर 1800 पेंशनरों को लगाया चूना, पुलिस ने 4…

यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस के डिप्टी चीफ किरिलो टिमोशेंको ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सरकार दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। हादसे में मरने वालों में अधिकांश बच्चे हैं। इनके अलावा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गयी है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस हादसे में साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हेलीकॉप्टर आवासीय क्षेत्र में गिरा, इसलिए आसपास के इलाकों में भगदड़ सी मच गयी। तमाम कारों के शीशे टूट गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version