उधमपुर : उधमपुर के सुभाष स्टेडियम और मिनी स्टेडियम उधमपुर में बुधवार को अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग की लड़कियों के लिए तलवारबाजी और हैंडबॉल की जिला स्तरीय अंतर-स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों एवं जिला उधमपुर के 05 क्षेत्रों की लगभग 82 छात्राओं ने भाग लिया।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी उधमपुर रमेश चंद्र मिश्रा के साथ जेडपीईओ पुष्पेंद्र कौर और जेडपीईओ शाम लाल जोन रामनगर ने डीवाईएसएसओ के सभी फील्ड स्टाफ की उपस्थिति में प्रतिभागियों से बातचीत की। इस अवसर पर बोलते हुए, डीवाईएसएसओ उधमपुर ने प्रतिभागियों को समाज में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से फिट बनाने के लिए इस प्रकार के खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें..67 करोड़ से बने 6 लेन अंडरपास का उद्घाटन कल, Surat जाना होगा आसान
टूर्नामेंट का आयोजन युवा सेवा और खेल विभाग उधमपुर द्वारा निदेशक युवा सेवा और खेल जम्मू-कश्मीर सुभाष चंद्रा के संरक्षण में किया गया था। खेलों की अध्यक्षता उपायुक्त उधमपुर सचिन कुमार वैश्य ने की, जबकि खेल रोमेश चंद्र मिश्रा डीवाईएसएसओ उधमपुर की देखरेख में खेले गए। वहीं बुधवार को खेले गए तलवारबाजी अंडर-17 आयु वर्ग के लड़कियों के मैच में रागिनी वर्मा जीएचएसएस गढ़ी विजेता रही। जबकि भावनावीन कौर एपीएस यूडीएच अंडर-14 आयु वर्ग की लड़कियों की फेंसिंग में विजेता रही। वहीं जोन उधमपुर, जिब, घोरडी और दूदू की हैंडबॉल लड़कियों का तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ट्रायल सह चयन किया गया। चयनित टीम प्रदेश स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता में भाग लेगी। सभी मैचों में रणजीत सिंह, जगदीश कुमार, वेद कुमार, विनोद कुमार, अब्दुल कादिर, मोहम्मद तारिक और राजन ने अंपायरिंग की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)