अनियंत्रित होकर पलटा बारूद भरा टैंकर, लाखों का नुकसान

0
46

कोरबाः कुसमुण्डा खदान में फिर एक हादसा हुआ है, हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है, वहीं बारूद से भरे टैंकर के पलटने से कम्पनी को लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे कुसमुण्डा विकास नगर स्थित आईबीपी प्लांट से बारूद भरकर निकला ट्रक क्रमांक सीजी 12 एटी 2508 कुसमुण्डा खदान में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक का केबिन जिसमें चालक व परिचालक बैठते हैं वह यथावत रहा, वहीं पिछला हिस्सा जिसमें बारूद से भरा टैंक पलट गया। सबसे पहले जेक उठाने वाली तरल पदार्थ हाइड्रोलिक जमीन पर बहने लगी, वहीं केबिन और टैंकर से सम्पर्क में आने वाले सभी पार्ट्स व केबल टूट गए, हादसे के बाद से पलटे टैंकर को उठाने की कवायद जारी है। बताया जा रहा है कि टैंकर को उठाने से सारा बारूद बाहर निकल सकता है, जिससे आईबीपी कम्पनी को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है।

आपको बता दें आईबीपी प्लांट से आने वाली बारूद को खदान की जमीन में ड्रिल कर भरा जाता है,जिससे ब्लास्टिंग होती है और कोयले का उत्पादन सुगमता से होता है। बताते चलें क‍ि कुछ माह पूर्व मानिकपुर खदान में भी कुछ इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें पूरा ट्रक खाई में समा गया था और आज हुए हादसे में ट्रक से टैंकर ही उतर गया।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना पीड़ितों की मदद को विरूष्का ने 24 घंटे में जुटाये 3.6 करोड़ रुपये

नाम नहीं बताने की शर्त पर आईबीपी प्लांट के कर्मचारी बताते हैं कि इन ट्रकों का ठीक से मेंटेनेंस कार्य नहीं होता, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं। आईबीपी प्लांट के ट्रकों का इस तरह से माह दर माह खदानो में दुर्घटनाग्रस्त होना चिंताजनक है। इस पर जिम्मेदार प्रबन्धन को ध्यान देना होगा, जिससे जानमाल की सुरक्षा हो सके और आने वाले भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न घटे।