Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, छात्रा की मौत, चार लोग गंभीर रुप...

अनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, छात्रा की मौत, चार लोग गंभीर रुप से घायल

शिमलाः जिला शिमला की कुमारसेन तहसील में एक पिकअप के खाई में गिरने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई और उसकी माँ सहित चार अन्य घायल हुए हैं। दो घायलों को उपचार के लिए आइजीएमसी रैफर किया गया है। हादसा शनिवार की शाम डकोलू-कोटिघाट सड़क मार्ग पर जीरो पॉइंट पर हुआ। मृतक किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। हादसे की शिकार हुई पिकअप को पवन कुमार चला रहा था।

ये भी पढ़ें..खुलासाः सीडीएस का हेलीकॉप्टर खराब मौसम में भटकने के चलते हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

कुमारसेन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पिकअप एचपी 66-2349 गोबर से लदी थी, जिसे डकोलू स्थित सेब बगीचे में पहुंचना था। पिकअप में पांच लोग सवार थे। जीरो पॉइंट पर पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत करार दिया।

मृतका की शिनाख्त 17 वर्षीय सुनीता देवी पुत्री बिट्टू निवासी गांव दुदलीधार डाकघर कोटिघाट के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में मृतका की मां राधकू देवी और वीर बहादुर को गम्भीर चोटें लगी हैं और इन्हें आइजीएमसी रैफर किया गया है।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुर्घटना को लेकर थाना कुमारसेन में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें