Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअनियंत्रित कार ने सात लोगों को रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की...

अनियंत्रित कार ने सात लोगों को रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत

पटनाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार एक अनियंत्रित ब्रेजा कार सड़क किनारे एक घर में घुस गई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, ब्रेजा कार मंगलवार की सुबह बेतिया से बगहा की ओर जा रही थी, तभी बहुअरवा गावं के वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने चालक का कार पर से नियंत्रण हट गया और सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी।

चौतरवा के थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति इतनी तेज थी कि सात लोगों को रौंदते हुए घर में जा घुसी। इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नीरज (7), करिश्मा (8) और मतीसरा (55) के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें..हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में डाल रही जेपीएससी: हाई कोर्ट

इस दुर्घटना में घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं, पुलिस उन्हे समझाने में जुटी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें