Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशखाई में गिरी अनियंत्रित कार, प्रोफेसर व छात्रा समेत तीन की मौत

खाई में गिरी अनियंत्रित कार, प्रोफेसर व छात्रा समेत तीन की मौत

 

Gorakhpur-accident

सिरमौर: सिविल उपमंडल शिलाई के रोनहाट में एक हादसे में ऑल्टो कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम एक ऑल्टो कार रोनहाट से लानी-बोराड की ओर जा रही थी कि अचानक जसवीं कांची के पास अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान डॉ. रमेश भारद्वाज पुत्र शिव राम उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बोरोड, साक्षी पुत्र भरत उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम किनू-पनोंग, जय राम उर्फ ​​पंगा पुत्र सिया राम उम्र 39 वर्ष, साल निवासी गांव लानी-बोराड, उपतहसील रोनहाट जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. रमेश भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और कार्यवाहक प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे। वहीं, मृतक लड़की भी रोनहाट कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है, जो अपने मामा जय राम के साथ लानी-बोराड गांव में मेहमान बनकर आई हुई थी।

यह भी पढ़ेंः-IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला T20, बुमराह को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

उधर, पुलिस थाना शिलाई के प्रभारी प्रीतम सिंह लालटा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें