जयपुरः राजस्थान के हनुमानगढ जिले के टाउन थाना इलाके में लखुवाली के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। हादसे में एक परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि चारों शव कार के अंदर थे।
टाउन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के मुताबिक हनुमानगढ जिले के संगरिया निवासी एक परिवार सीकर से संगरिया लौट रहा था। इस दौरान लखुवाली के इंदिरा गांधी नहर के पास गाड़ी मोड़ते समय वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इसमें विनोद कुमार, उनकी पत्नी रेनू, बेटी दिया और रिश्तेदार सुनीता भाटी सवार थे। हादसे में चालक रमेश स्वामी सुरक्षित नहर से बाहर निकल गया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, हनुमानगढ़ तहसीलदार दानाराम मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों शव कार के अंदर से ही मिले हैं।
यह भी पढ़ें- चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका
बताया जाता है कि मृतक विनोद कुमार सांगरिया के एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते थे। इसी स्कूल में गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी और सुनीता भाटी भी टीचर थीं। सभी सीकर में विनोद कुमार की बेटी दिया का कॉलेज में दाखिला करवाकर लौट रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गये।