Home अन्य क्राइम Anita Chaudhary murder case : 18 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं,...

Anita Chaudhary murder case : 18 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं, आरोपी की बढ़ी रिमांड

anita-chaudhary-murder-case-last-rites-not-performed

Anita Chaudhary murder case: शहर की मशहूर ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को आज रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक बार फिर सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस हत्या से जुड़े कुछ और पहलुओं की जांच करना चाहती है। हालांकि मामले का लगभग पूरा खुलासा हो चुका है। लेकिन फिर भी पुलिस उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है, वह पूछताछ में हर बार पुलिस को गुमराह करता रहा है। उसकी पत्नी आबेदा को दो बार पुलिस हिरासत में रखने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

हत्याकांड के 18 दिन बार भी अंतिम संस्कार नहीं

दूसरी ओर अनीता चौधरी हत्याकांड को 18 दिन बीत चुके हैं। लेकिन शव का आज भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस और परिजनों में सहमति नहीं बन पाई है। कल जाट समुदाय ने कुड़ी भगतसूनी क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया था।

बेटे ने दी आत्महत्या की धमकी

कुड़ी में आज सुबह से ही बाजार बंद रहे, जाट समुदाय के युवाओं की टोलियां बाजार में निकलीं और जो भी दुकान या प्रतिष्ठान खुला मिले उसे बंद करने की अपील की। काफी समय बाद मृतका अनिता चौधरी के बेटे राहुल ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से पुलिस को बताया कि यदि उसकी मां का जबरन अंतिम संस्कार किया गया तो वह कमिश्नरेट कार्यालय के सामने आत्महत्या कर लेगा।

यह भी पढे़ंः-Mainpuri: सपा को मिला प्रभु का साथ, दलित वोट बैंक पर मजबूत पकड़

जानकारी जुटाने में लगी पुलिस

सरदारपुरा थाने के एसआई विश्राम मीना के अनुसार दो दिन पहले कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने दाह संस्कार को लेकर परिजनों को नोटिस दिया था, लेकिन परिजनों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लिया है। परिजन हत्या में किसी अन्य के शामिल होने की आशंका जताते हुए शव का दाह संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं। वहीं पुलिस के अनुसार हत्या को लेकर कई खुलासे के साथ ही कई और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या में किसी अन्य के शामिल होने से इनकार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version