नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 31 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक 1,30,60,542 मामले आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 780 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 9,79,608 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,19,13,292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 91.21 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 08 अप्रैल को 13,64,205 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 25,40,41,584 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः-क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन से पहले भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक, उठेंगे ये मुद्दे
पीएम ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के बताए मायने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की वकालत करते हुए कहा कि इसे कोरोना कर्फ्यू का नाम देने से जागरूकता बढ़ेगी। पीएम ने कहा कि दुनियाभर में रात्रि कर्फ्यू को स्वीकार किया गया है। कुछ बुद्धिजीवी चर्चा करते हैं क्या कोरोना रात में आता है। हकीकत में दुनिया ने रात्रि कर्फ्यू के प्रयोग को स्वीकार किया है, क्योंकि हर व्यक्ति को कर्फ्यू टाइम में ख्याल रहता है कि मैं कोरोना काल में जी रहा हूं और बाकी जीवन की व्यवस्थाओं पर कम से कम प्रभाव होता है। अच्छा होगा, हम कर्फ्यू रात्रि 9-10 बजे से सुबह 5-6 बजे तक चलाएं ताकि बाकी व्यवस्था प्रभावित न हो।