बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, दो की मौत

0
25
Accident

गोरखपुरः शहर के गोरखनाथ ओवरब्रिज पर मंगलवार रात एक बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। हादसे के बाद रेलिंग से टकरा कर तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज पर पलट गई और फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि गंभीर स्थिति में मजदूरों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। देवरिया जिले के रहने वाले मजदूर की स्थिति गंभीर है। इधर, पुलिस ने चालक समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये सभी नेपाल से आ रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात महराजगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार गोरखनाथ ओवरब्रिज मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकराने के बाद फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलते हुए बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय उमेश मौर्य और 50 वर्षीय दो अन्य मजदूर घायल हो गए। राहगीरों के सूचना देने पर पहुंची कोतवाली व गोरखनाथ थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल ले गई।

ये भी पढ़ें..इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-यूपी सहित देश के 100 जगहों…

हादसे के बाद कार में फंसे महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू गांव निवासी पितांबर शर्मा, रामू ठाकुर, सुधीर और अमरजीत प्रजापति को बाहर निकाला। मामूली रूप से घायल कार सवार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। कोतवाली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाकर आवागमन शुरू करा दिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…