Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसर्राफा व्यापारी से 15 लाख की ठगी करने वाले मामा-भांजा बिहार से...

सर्राफा व्यापारी से 15 लाख की ठगी करने वाले मामा-भांजा बिहार से गिरफ्तार

Bihar, नवादाः नवादा पहुंची झारखंड के कोडरमा जिले की सतगांवा थाना पुलिस ने गुरुवार को नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस अब तक खाली हाथ है।

साधु के वेश में आए थे ठग

आरोपी स्वर्ण व्यवसायी फरार बताया जा रहा है। ठगी के मामले में दंपती से 15 तोला जेवर ठगने वाले मामा-भांजा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार पर करीब 15 तोला सोने के जेवर खरीदने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कोडरमा जिले के मरचोई गांव में साधु का वेश धारण किए दो ठगों ने दंपती से 15 तोला सोने के जेवर ठगने की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, पीड़ित दंपती ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई है।

जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

झारखंड पुलिस ने नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगे गए सोने की बरामदगी में जुटी है। साधु का वेश धारण किए दोनों ठग रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों ठग साधु के वेश में झारखंड के कोडरमा जिले के मरचोई गांव निवासी सुधीर सिंह के घर से 15 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। झारखंड के कोडरमा जिले की सतगावां पुलिस ने बताया कि सोने के आभूषणों को दोनों ठगों ने नवादा में बेचा था।

यह भी पढ़ेंः-Deoria Food Poisoning: बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे दयाशंकर सिंह, कहा बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

फिलहाल झारखंड पुलिस दोनों ठगों को अपनी हिरासत में लेकर स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंची और छापेमारी की। स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार फरार बताया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों ठग नवादा शहर के तकिया मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहे थे और साधु के वेश में ठगी को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार जालसाजों का नाम मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद चुन्नू बताया जा रहा है। झारखंड पुलिस फरार स्वर्ण व्यवसायी और अन्य जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें