Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

Chhattisgarh: भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

electricity

धमतरी: अघोषित बिजली कटौती (Unannounced power cut) से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गुल रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। नौतपा के बाद पंचक की गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। ऐसे में अघोषित रूप से बिजली कटौती (Unannounced power cut) हो जाती हैं तो समस्या कई गुना बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है अन्यथा विद्युत कार्यालय के सामने जाकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..बरातियों को लेकर जा रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में…

ग्रामीण फीडर(अर्जुनी) से देमार, तेलीनसत्ती, परेवाडीह, उसलापुर, कुरमातराई, खपरी, धौंराभांठा, भानपुरी सहित अन्य गांवों में विद्युत सप्लाई की जाती है। पखवाड़े भर से बिना कोई पूर्व सूचना के कई घंटों बिजली गुल की जा रही है। दिन में दो से चार घंटे की अघोषित कटौती से कई दुकानदारों व बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत महसूस होती रहती है। देमार के संतोष कुमार सिन्हा, गोपालपुरी गोस्वामी, दिनेश कुमार साहू, विजय साहू ओम प्रकाश साहू, विजय कुम्भकार, संत कुमार साहू, अंगेश्वर साहू, उमाशंकर साहू, शीत साहू, ठाकुर राम बंजारे, विजय कुमार साहू, नारायण पटेल, तुलेन्द्र पटेल, घनश्याम पटेल, तुलसी साहू, सत्यमपुरी, बंशी कुम्भकार, सुरेश साहू, तेज राम साहू, बिहारी कुम्भकार, पवन कुमार साहू, कुमार साहू, शिशुपाल साहू, ने बताया कि रोज एक से दो घण्टा बिजली कटौती होती है।

रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक बिजली बंद रही। नवतपा के बाद पंचक की भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा जानबूझकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। बिजली विभाग रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं कर रहा है। एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है। गांव के समीरपुरी, विजय साहू, राकेश साहू, शीशपाल साहू, प्रकाश साहू, हिमेश साहू, भूषण यादव, लल्ला यादव, रमेश यादव, रावण यादव, केसु यादव एवं अन्य ने कहा कि बिजली से संबंधित कई काम बिजली कटौती के कारण प्रभावित है। कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।

जल्द दुरुस्त कराएंगे व्यवस्था

बिजली कटौती के संबंध में उन तक शिकायत नहीं आई है। अगर इस तरह की स्थिति बन रही है तो इसकी जानकारी लेकर जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त कराएंगे। कई बार ट्रांसफार्मर की मरम्मत, पोल मरम्मत, सर्चिंग व अन्य कार्यों के लिए कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित की जाती है।

आरके ध्रुव, सहायक अभियंता, सहायक विद्युत प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें