Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशUna: अब टीबी के प्रति जागरूकता फैलाएंगे कैरी बैग, डीएम ने की...

Una: अब टीबी के प्रति जागरूकता फैलाएंगे कैरी बैग, डीएम ने की शुरुआत

awareness-carry-bag-una

ऊना: जिला ऊना में अब आपको केमिस्ट की दुकान पर कैरी बैग (una carry bags) मिलेगा। यह कैरी बैग टीबी जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाएगा और नशे से दूर रहने का संदेश भी देगा। दरअसल, जिला ऊना केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन ने जिला भर की केमिस्ट दुकानों के लिए कैरी बैग बनाए हैं।

ये कैरी बैग (una carry bags) जिलेभर में दिए जाएंगे। बैग के एक तरफ टीवी रोग जागरूकता का संदेश दिया गया है और कहा गया है कि अगर खांसी हो तो टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया गया है. इस कैरी बैग (una carry bags) का शुभारंभ जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने अपने कार्यालय में किया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश चड्ढा और महासचिव अमरजीत मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने केमिस्ट एसोसिएशन के इस प्रयास की सराहना की।

केमिस्ट एसोसिएशन का सराहनीय कार्य: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी रोग को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें हमने केमिस्ट एसोसिएशन से जागरूकता अभियान में मदद करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन ने सराहनीय कार्य किया है कि पूरे जिले के दवा विक्रेताओं को कैरी बैग (una carry bags) दिया जायेगा, जिसमें टीवी रोग के साथ-साथ नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Himachal Weather Alert: हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश, IMD ने दी ये चेतावनी

जागरूकता में सहयोग

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश चड्ढा ने कहा कि यह हमारा दायित्व भी है और कर्तव्य भी और प्रशासन के साथ मिलकर इस अलख को जगाने का अभियान आगे बढ़ाया जायेगा। संगठन के मीडिया प्रभारी संजीव पाराशर व भारत भूषण ने कहा कि केमिस्ट संगठन की यह पहल है कि हमें जागरूकता में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी केमिस्ट भी इसमें सहयोग करें और लोगों को नशाखोरी और टीवी रोग के प्रति जागरूक करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें