Una: निःशुल्क राशन के लिए करें आवेदन, जानें आखिरी तारीख व शर्तें

7

ऊना (Una): हिमोत्कर्ष आमोदिनी महिला सशक्तिकरण परियोजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए निःशुल्क राशन योजना हेतु मेहनती विधवाओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश महासचिव डॉ. रवींद्र सूद और जिला अध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी।

उन्होंने कहा कि पात्र महिलाएं अपने आवेदन पत्र 31 जनवरी तक हिमोत्कर्ष कार्यालय, रोटरी गली, ऊना में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष तक की विधवा महिलाएं इसके लिए पात्र होंगी। आवेदन करने वाली महिला को राज्य सरकार से विधवा पेंशन नहीं मिल रही हो और उसकी पारिवारिक आय भी सालाना 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें पहले कभी हिमोत्कर्ष परिषद से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलनी चाहिए थी।

ये भी पढ़ें: Himachal Earthquake: चंबा में फिर भूकंप से हिली धरती, 3.1 रही तीव्रता

परिषद कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं आवेदन पत्र

उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र परिषद कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो और आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाते की प्रति जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के तहत अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक हर माह 750 रुपये की राशि का राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। हिमोत्कर्ष के प्रदेश महासचिव डॉ. रवींद्र सूद और जिला अध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने कहा कि वर्ष 2020 में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत 2013-14 में परिषद अब तक 620 विधवाओं को 42 लाख रुपये का राशन व अन्य सहायता उपलब्ध करा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)