Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियासत्ता में फिर लौटा यूएमएनओ, इस्माइल साबरी मलेशिया के प्रधानमंत्री नियुक्त

सत्ता में फिर लौटा यूएमएनओ, इस्माइल साबरी मलेशिया के प्रधानमंत्री नियुक्त

कुआलालंपुरः मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह ने शुक्रवार को इस्माइल साबरी याकूब (61) को देश का 9वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इस्माइल जल्द ही संसद में विश्वास मत पेश करेंगे। उन्होंने मलेशियाई संसद “दीवान निगारा” के 222 सदस्यीय निचले सदन में 114 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है। इस्माइल इससे पहले मुहिद्दीन यासीन की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे।

यासीन ने गठबंधन में अंतर्कलह के चलते बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 18 महीने से भी कम समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे। मुहिद्दीन के गठबंधन को बरकरार रखने के लिए इस्माइल की नियुक्ति जरूरी थी। इस्माइल के प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद देश में यूनाइटेड मलयज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) फिर से सत्ता में लौट आया है।

यह भी पढ़ें-अखाड़ा परिषद ने तालिबान को बताया आतंकवाद का पर्याय, कहा-समर्थक मुस्लिम…

वर्ष 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से 2018 तक यूएमएनओ सत्ता में रहा। उल्लेखनीय है कि मलेशिया में सुल्तान की भूमिका काफी हद तक औपचारिक होती है। वह उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं जिसे वह मानते हैं कि संसद में उसे प्रधानमंत्री के रूप में बहुमत हासिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें