Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउमेश पाल हत्याकांडः सभी आरोपियों पर 2.5 लाख की जगह पांच लाख...

उमेश पाल हत्याकांडः सभी आरोपियों पर 2.5 लाख की जगह पांच लाख का इनाम घोषित

umesh-pal-murdur-case

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों का दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पकड़ में न आना यूपी पुलिस के लिए सिददर्द बन गया है। हत्याकांड में शामिल शूटर अभी फरार हैं। अब तक इस गोलीबारी में शामिल 2 बदमाश ही पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं।

माना जा रहा है कि अतीक अहमद का माफिया नेटवर्क इन शूटरों की मदद कर रहा है। बता दें कि इसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है। इसी बीच पुलिस ने अपराधियों पर इनाम की धन राशि बढ़ाकर जेल में बंद अतीक की मुश्किलें बढ़ा दी है।

ढाई के जगह पांच लाख मिलेगा इनाम

बता दें कि यूपी पुलिस ने अब फरार चल रहे 5 नामजद आरोपितों के इनाम में बढ़ोतरी कर दी है। प्रत्येक अपराधी के लिए अब 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। इन 5 बदमाशों में अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है। पहले पुलिस ने इन सभी पर 50 हजार का इनाम रखा था। जिसे बाद में बढ़ाकर 2.50 लाख कर दिया गया। अब पुलिस ने एक बार फिर इनाम की राशि बढ़ाकर अभियुक्त अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर 5-5 लाख का इनाम रखा है।

एक पखवारे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

यूपी पुलिस और जांच एजेंसियों ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में छापेमारी की है लेकिन फरार शूटर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंच चुकी है, जबकि शूटरों की नेपाल में तलाश की जा चुकी है, लेकिन उमेश पाल गोलीकांड में शामिल बदमाशों का अब तक पता नहीं चल सका है। उमेश पाल हत्याकांड की जांच सिर्फ बुलडोजर तक ही सीमित हो कर रह गई है। यूपी पुलिस भी इस बात को समझती है कि मामला इतना बढ़ चुका है कि ज्यादा दिनों तक बुलडोजर की आड़ में नाकामी को छिपाया नहीं जा सकता।

एनकाउंटर पर भी उठे सवाल

जिन दो शूटरों के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने की बात पुलिस ने की और मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया उसमें से एक की पत्नी व घरवालों ने पुलिस की थ्योरी की धज्जियां उड़ा दी। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी उस्मान के एनकाउंटर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। उस्मान की पत्नी ने एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए कई खुलासे किये है जो यूपी पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

 रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें