Featured दुनिया

यूक्रेन ने रूस के हवाई अड्डे समेत छह शहरों पर किया ड्रोन अटैक, कीव पर भी बरसीं मिसाइलें

ukraine-russia-war मॉस्कोः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। बुधवार को यूक्रेन ने रूस के पेस्कोव हवाईअड्डे और राजधानी मॉस्को समेत छह शहरों पर ड्रोन हमले किए। इस हमले में चार बड़े रूसी सैन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गए और विमानों की आवाजाही रोक दी गई। जवाब में रूस ने भी यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों से हमला किया। यूक्रेन पर रूसी हमले को डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है। बुधवार को यूक्रेन ने युद्ध शुरू होने के बाद से रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। उत्तर-पश्चिमी रूसी शहर पेस्कोव में एक हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला हुआ है, जिसमें चार बड़े रूसी सैन्य परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा रूस की राजधानी मॉस्को समेत छह शहरों को निशाना बनाया गया है। पेसकोव के गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने कहा कि वह हमले के दौरान हवाईअड्डे पर मौजूद थे। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। ये भी पढ़ें..Rhea Chakraborty की लाइफ में फिर लौटा प्यार, इस बिजनेसमैन को... वेडेर्निकोव ने कहा कि हमले से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले सिर्फ पेस्कोव में ही नहीं बल्कि रूस के छह शहरों में हुए हैं। पेस्कोव शहर एस्टोनिया की सीमा के करीब और यूक्रेन से 600 किमी दूर स्थित है। यूक्रेन ने रूसी हवाईअड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में यूक्रेन ने रूस पर हमला करने के लिए विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। वेडेर्निकोव ने कहा कि हवाईअड्डे के रनवे पर हमले से हुए नुकसान का आकलन होने तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस ड्रोन हमले में चार इल्यूशिन आईएल-76 भारी परिवहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वैसे ये हमला रूस-यूक्रेन युद्ध का अब तक का सबसे भयानक हमला माना जाता है। यूक्रेन ने जहां मॉस्को पर ड्रोन हमला किया, वहीं रूस ने भी जवाबी कार्रवाई में कीव पर कई मिसाइलें दागीं। इसके बाद कीव में लगातार कई धमाके सुने गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)