Monday, January 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियायूक्रेन ने बेलगोरोड में गोला बारूद डिपो को उड़ाया, गुस्साये रूस ने...

यूक्रेन ने बेलगोरोड में गोला बारूद डिपो को उड़ाया, गुस्साये रूस ने दी यह धमकी

कीवः रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। यूक्रेन ने गोलाबारी कर गुरुवार को रूस के सीमावर्ती गांव में एक गोला बारूद डिपो को उड़ा दिया है। इसकी पुष्टि रूस के सीमांत बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम पर की है। इस बीच रूस ने कहा है कि यूक्रेन को अगर नाटो में शामिल किया गया तो तीसरा विश्वयुद्ध तय है।

बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा है- बेलगोरोड जिले के एक गांव में यूक्रेन के सशस्त्र बलों की गोलाबारी में एक गोला बारूद डिपो धमाके के बाद जमींदोज हो गया। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव पर गुरुवार सुबह रूसी सेना ने कामिकाजे ड्रोन से हमला किया। इस ड्रोन से कीव के उप नगरीय में संवेदनशील ढांचों और आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया।

ये भी पढ़ें..उज्जैन को मिली एक और बड़ी सौगात, रेलवे स्टेशन से 5…

कामिकाजे ड्रोन ईरान में निर्मित आत्मघाती मानवरहित छोटे सशस्त्र विमान हैं। इनकी खरीद कुछ हफ्ते पहले ही रूस ने की है। रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उप सचिव एलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने साफ किया है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल किया गया तो तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ना तय है। नाटो की बैठक में अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने कहा है कि नाटो देशों की प्रत्येक इंच जमीन की रक्षा की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें