Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUKGIS 2023 का आज दूसरा दिन, पहले दिन 44 हजार करोड़ से...

UKGIS 2023 का आज दूसरा दिन, पहले दिन 44 हजार करोड़ से ज्यादा के हुए MOU पर साइन

Amit Shah Indore Visit:

UKGIS 2023: डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है। समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस समारोह का उद्घाटन किया था। गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। गृह मंत्री ऋषिकेश भी जाएंगे जहां वह परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर गंगा आरती करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम भी परमार्थ निकेतन में करेंगे।

सुरक्षा में लगे 300 पुलिसकर्मी

अमित शाह के दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन प्रबंधन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। विशेष गंगा आरती के आयोजन के लिए परमार्थ निकेतन के गंगा घाटों को सजाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसी के अलावा पुलिस ने गृह मंत्री की सुरक्षा में पांच एसपी, आठ सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर और दो प्लाटून पीएसी समेत करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा, टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर और चमोली जिले की एसपी रेखा यादव समेत कई आईपीएस और यूपीएस अधिकारी परमार्थ निकेतन और कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-NIA और ATS की टीम ने की 44 जगहों पर छापेमारी, हिरासत में 15 संदिग्ध

करोड़ों के MOU पर हुए हस्ताक्षर 

देहरादून में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश और दुनिया भर से निवेशकों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन 44 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। गौरतलब है कि कल उद्योगपति प्रणब अडानी ने गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में अपने निवेश और उद्योग के बारे में जानकारी दी थी। कार्यक्रम में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल ने भी अपने संबोधन में अपनी योजना के बारे में जानकारी दी। उनके बाद आईटीसी के एमडी संजीव पुरी ने अपने विचार साझा किये। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन 44 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें