Home मध्य प्रदेश उज्जैन: काल भैरव मंदिर पार्किंग क्षेत्र से अतिक्रमण कर बनाई गई सभी...

उज्जैन: काल भैरव मंदिर पार्किंग क्षेत्र से अतिक्रमण कर बनाई गई सभी टिन शेड की दुकानें हटाई जाएंगी

Ujjain tin shed shops made by encroachment removed Kaal Bhairav ​​temple parking area

उज्जैन: कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने रविवार को शहर के काल भैरव मंदिर का दौरा किया और मंदिर में दर्शन व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था और स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेतरतीब पार्किंग पर नाराजगी जताई और स्मार्ट सिटी को तत्काल पार्किंग एरिया को बाउंड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि पार्किंग क्षेत्र में दुकानें बनाकर किये गये सभी अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाये। उन्होंने काल भैरव मंदिर के सामने तथा विक्रांत भैरव मंदिर के मध्य में भरे नाले का अतिक्रमण हटाकर उक्त नाले को खोलकर बरसाती पानी की निकासी करने को कहा है। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी को निर्देश दिये कि काल भैरव मंदिर प्रवेश द्वार के सामने खुले में बैरिकेडिंग कर बनाये गये अस्थाई जिक जैक के स्थान पर आधुनिक शौचालय, पेयजल, जूता स्टैण्ड एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित कर नये डिजाइन की जिक जैक बनायें।

यह भी पढ़ें-चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आया LDRF, पहुंचाया एक माह का राशन

उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में चल रहे मौजूदा कार्यों को लेकर स्मार्ट सिटी से नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि सभी गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। कलेक्टर ने अब हाउसिंग बोर्ड को कालभैरव मंदिर परिसर के अंदर के सभी काम कराने को कहा है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एसडीएम कल्याणी पांडे और काल भैरव मंदिर की प्रबंधन समिति के अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version