Home उत्तराखंड चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आया LDRF, पहुंचाया...

चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आया LDRF, पहुंचाया एक माह का राशन

chamoli-incident

गोपेश्वर: चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में युवाओं द्वारा गठित स्थानीय आपदा राहत बल (एलडीआरएफ) रविवार को चमोली दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के लिए एक माह का राशन लेकर उनके गांव हरमनी और रंगतोली पहुंचा। चमोली हादसे में हरमनी और रंगतोली के परिवार सबसे ज्यादा हताहत हुए, जिनमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल थे।

शनिवार को एलडीआरएफ टीम द्वारा गोपेश्वर नगर के सभी लोगों के सहयोग से राशन एकत्र किया गया ताकि इन परिवारों के सामने भोजन का संकट न हो। रविवार को पांच परिवारों को एक माह का राशन किट बनाकर दिया गया। इसके बाद उन्होंने घटना में मारे गए 12 लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उनसे उनकी जरूरत की सामग्री के बारे में जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार, प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय युवा उनके साथ हैं और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Youtube चैनल से कमाई का सरकार दे रही मौका, ऐसे करें…

घटना के बाद कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस घटना में घर के मुखिया की मौत हो गयी जिसके सहारे परिवार चलता था। ऐसे में परिवार की स्थिति डगमगाने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही एलडीआरएफ की टीम सक्रियता दिखाते हुए उनके गांव पहुंची और परिवार को संकट से उबारा, उन्हें एक महीने का राशन उपलब्ध कराया और आगे भी मदद का आश्वासन दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version