Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशउज्जैनः महामंडलेश्वर को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, पत्र...

उज्जैनः महामंडलेश्वर को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, पत्र मिलने मचा हड़कंप

 

उज्जैनः महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि महाराज को शुक्रवार दोपहर धमकी भरा पत्र मिला। उर्दू में लिखे इस पत्र में कहा गया है कि महामंडलेश्वर का सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। पत्र मिलने के बाद आश्रम प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से हैंडराइटिंग की जांच कराएंगे। हम यह भी जानकारी जुटाएंगे कि इसके पीछे कौन से कट्टरपंथी हैं।

स्पीड पोस्ट से भेजा गया पत्र

महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरिजी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके आश्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में साधु-संतों की बैठक चल रही थी। इसी बीच स्पीड पोस्ट से यह पत्र मिला है। इस पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का पता लिखा है। पत्र में उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अंतिम पंक्ति में लिखा है, अंतिम पंक्ति में लिखा है गुस्ताखे रसूल की एक सजा सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा।

उन्होंने बताया कि पत्र भेजने वाले को भी पता है कि मैं आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश जा रहा हूं। इस दौरान उसने घटना को अंजाम देने की धमकी दी है। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ेंः-इस देश में डेंगू से लगभग आठ सौ लोगों की मौत, 1.5 लाख से ज्यादा बीमार

पहले भी मिलती रहींं हैं धमकियां

गौरतलब है कि सुमनानंद गिरि ने कुछ दिन पहले कुछ लोगों को सनातन धर्म में वापस कराया था। इसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर लग रहा है। पत्र की लिखावट, स्पीड पोस्ट से पत्र भेजने का स्थान आदि की जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें