Ujjain Mahakal: मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों के प्रवेश पर रहेगी रोक

23

mahakal-shahi-savari

उज्जैन: देशभर के श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal) के गर्भगृह खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर का गर्भगृह फिलहाल आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। केवल वीवीआईपी ही अंदर जाकर दर्शन कर सकेंगे। सामान्य व्यक्ति को 200 फीट दूर से ही बाबा महाकाल के दर्शन कर संतोष करना पड़ेगा।

दरअसल, शनिवार को महाकाल लोक (Mahakal) के नियंत्रण कक्ष में महाकाल मंदिर समिति की बैठक हुई, जिसमें मंदिर के गर्भगृह को खोलने पर कोई विचार नहीं किया गया। बैठक के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रतिदिन दो लाख लोगों का दर्शन करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत दी जाए तो एक घंटे में 200 लोग दर्शन कर सकते हैं। दस घंटे के लिए प्रवेश दिया जाए तो दो हजार लोग आ सकते हैं। अगर प्रतिदिन दो लाख लोग आएंगे तो एक लाख 98 हजार लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे।

समिति का मानना है कि दो हजार लोगों की सुविधा के लिए एक लाख 98 हजार लोगों को मना नहीं कर सकते, इसलिए गर्भगृह में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय लोगों को एक दिन निःशुल्क भस्म आरती करने की अनुमति देने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है, यह व्यवस्था तत्काल शुरू की जायेगी।

ये भी पढ़ें..PM मोदी चुनावी राज्य MP को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया…

4 जुलाई से गर्भगृह में बंद है प्रवेश 

गौरतलब है कि 4 जुलाई 2023 से शुरू हुए श्रावण के अधिकमास के चलते मंदिर प्रबंधन समिति ने गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, जो अब तक जारी है। हालांकि, फिलहाल इसे वीवीआईपी श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा गया है। श्रावण के दो महीनों में करोड़ों श्रद्धालु महाकाल मंदिर (Mahakal) में दर्शन के लिए आए थे। दो महीने तक किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत नहीं थी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने बाहर से ही महाकाल के दर्शन किए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)