Mahakal Mandir Dress Code: एमपी के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। आम भक्तों को धोती-सोला पहनकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही जल्द ही गर्भगृह सभी भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार शाम को हुई महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
गुरुवार देर शाम महाकाल लोक के नियंत्रण कक्ष में उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि उज्जैनवासियों को सप्ताह में एक बार भस्म आरती में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार का दिन तय किया गया है। श्रद्धालुओं की क्षमता 300 से 400 के बीच रखी जाएगी।
गौरतलब है कि विशेष दिनों यानी जब गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश बंद रहता है तो ड्रेस कोड (Mahakal Mandir Dress Code) अनिवार्य रहता है। यानी गर्भगृह में प्रवेश करने वालों को धोती और सोला पहनना होगा। अब तक आम दिनों में सभी भक्तों को सामान्य कपड़े पहनकर प्रवेश की इजाजत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गर्भगृह खुलने के बाद आम श्रद्धालुओं को भी धोती-सोला पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें..दिल्ली कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए CM Gahlot, मानहानि मामले में 19 सितंबर को अगली सुनवाई
एक घंटे तक चली बैठक के बाद कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है। करीब ढाई महीने से बंद गर्भगृह को खोलने को लेकर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके लिए अगले सप्ताह फिर बैठक होगी। हालांकि, मंदिर में प्रतिदिन करीब दो से ढाई लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। हर किसी को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति देना संभव नहीं है।
सबसे बड़े अनाज क्षेत्र का अगले सप्ताह किया जाएगा उद्घाटन
कलेक्टर ने कहा कि अगले सप्ताह महाकाल मंदिर में अन्नक्षेत्र का उद्घाटन किया जायेगा। इसका उद्घाटन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं। दावा है कि यह पूरे भारत का सबसे बड़ा अनाज क्षेत्र होगा। इसमें दिन भर में एक लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा। अन्य सभी को एयर कूल्ड डिज़ाइन किया गया है। बैठक में मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, एसपी सचिन शर्मा, महानिर्वाणी के महंत विनीत गिरी, मेयर मुकेश टटवाल मौजूद रहे।
पहलवान सौरव गुर्जर ने किये महाकाल के दर्शन
WWF NXT में सांगा के नाम से मशहूर भारतीय पहलवान सौरव गुर्जर गुरुवार को उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। धोती और सोल पहने हुए गुर्जर ने नंदी हॉल में बैठकर एक घंटे तक महाकाल का ध्यान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)