Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाली घाटना सामने आई है। यहां रिश्ते में जीजा-साला और साढ़ू लगने वाले तीन युवकों शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर एक साथ पी लिया और खुदकुशी कर ली। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मौत को इस तरीके से गले लगाने वाला मामला सबसे अलग और हैरान करने वाला है।
दरअसल मोहन नगर निवासी अरुण किसान है। उस पर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप था। मामला कोर्ट में चल रहा था। दो महीने पहले ही वह इस मामले में जेल से छूटा था। शुक्रवार को वह अपने साले बंटी और साढू रामप्रसाद के साथ कोर्ट गया था। वापस आते समय पंड्या खेड़ी ब्रिज पर अरुण ने कहा कि वह जिंदगी से तंग आ चुका है। यह कहते हुए उसने शराब में जहरीला पदार्थ मिला दिया।
मौत से पहले का बनाया वीडियो
इस पर उसके साले बंटी और साले रामप्रसाद ने कहा कि हम भी तुम्हारे साथ जान दे देंगे। इसके बाद तीनों ने जहरीला पदार्थ मिलाकर शराब पी ली। इतना ही नहीं अरुण ने इस पूरी घटना की रील भी बनाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। इस घटना में अरुण और रामप्रसाद दोनों की मौत हो गई, जबकि बंटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Dehradun News : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , गोली लगने से एक बदमाश घायल
बंटी की हालत गंभीर
उधर, पुलिस ने शनिवार को अरुण के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जब अरुण ने रील डाली तो सबसे पहले उसकी पत्नी तारा ने देखी। उसने तुरंत अरुण को फोन किया, लेकिन उसने फोन काट दिया।
तारा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। पुल पर तीनों की हालत बिगड़ने पर लोग उन्हें चरक अस्पताल ले गए।तीनों की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया. रामप्रसाद और बंटी की हालत बिगड़ने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार रात इलाज के दौरान रामप्रसाद की भी मौत हो गई। बंटी का इलाज अभी भी जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)