नई दिल्लीः देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होता है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आज यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए कैडिंडेट्स वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने दी। यूजीसी नेट परीक्षा 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को करायी गयी थी। यूजीसी नेट 2022 की आंसर-की और फाइनल आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..राजीव सेन के आरोपों पर भड़के करण मेहरा, चारू ने भी…
न्यूनतम पासिंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणी – 40 प्रतिशत
आरक्षित श्रेणी – 35 प्रतिशत
अभ्यर्थी को हर पेपर में अलग-अलग पास होना आवश्यक होता है। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करना होता है। पेपर 2 में अनारक्षित अभ्यर्थियों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होते हैं। वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। अनुसूचित जाति के लिए 60 से 65 और अनुसूचित जनजाति के लिए 55 से 60 है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…