Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरUGC ने 20 विश्वविद्यालयों को किया 'फर्जी' घोषित, यूपी और दिल्ली में...

UGC ने 20 विश्वविद्यालयों को किया ‘फर्जी’ घोषित, यूपी और दिल्ली में सबसे ज्यादा

fake universities

नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर में मौजूद 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी (fake universities) घोषित किया है। फर्जी घोषित इन विश्वविद्यालयों को डिग्री देने का अधिकार नहीं है। बुधवार को UGC द्वारा घोषित फर्जी विश्‍वविद्यालयों में सबसे ज्यादा 8 फर्जी विश्वविद्यालय दिल्ली में है। जबकि पिछले साल यूजीसी ने 21 विश्‍वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया था।

यूजीसी ने कहा कि ये संस्थान छात्रों को कोई डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और छात्रों को इन संस्थानों में प्रवेश लेने के प्रति आगाह किया है। इसने माता-पिता और छात्रों को किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने से पहले विश्वविद्यालयों की अच्छे जांच-पड़ताल करने की सलाह दी गई है।

यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा, “यूजीसी को हाल ही में पता चला है कि कुछ संस्थान यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करके डिग्री प्रदान कर रहे हैं। नतीजतन, इन विश्वविद्यालयों की डिग्री को आगे की शिक्षा या रोजगार उद्देश्यों के लिए मान्यता नहीं दी जाती है या स्वीकार नहीं की जाती है।” इन विश्वविद्यालयों (fake universities) के पास कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।”

ये भी पढ़ें..गरीब ही सबसे बड़ी जाति है, NDA सांसदों को PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

दिल्ली में 8 फर्जी विश्वविद्यालय

  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
  • अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉई मेंट
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
  • व्यावसायिक विश्वविद्यालय
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश के फर्जी विश्वविद्यालय

  • भारतीय शिक्षा परिषद-लखनऊ
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ-प्रयागराज
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी)-अलीगढ़
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी-कानपुर

आंध्र प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालय-

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया

पश्चिम बंगाल –

  • भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान-कोलकाता
  • वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान-ठाकुरपुरकुर

कर्नाटक– बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

केरल-सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम

महाराष्ट– राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर

पुडुचेरी-श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी, थिलास्पेट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें