Featured राजनीति

सरकार में टकराव टालने के लिए हुई उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक

मुंबईः उद्धव ठाकरे सरकार में सहयोगी दलों के बीच चल रही तनातनी को टालने के लिए शनिवार देर शाम को मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बीच बैठक हुई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शासकीय निवास वर्षा बंगले पर दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट तक चर्चा हुई। हालांकि इस बैठक में हुई बातचीत का ब्योरा दोनों नेताओं ने मीडिया को साझा नहीं किया है।

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस पार्टी की महाविकास आघाड़ी सरकार में लगातार तनाव बढ़ रहा है। हाल ही में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था। इसके लेकर उद्धव ठाकरे के सहयोगी दल नाराज थे। इसी तरह मराठा आरक्षण को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक पर राज्य सरकार को नीतिगत निर्णय लेना था। बताया जा रहा है कि इन्हीं सब विषयों पर आज मुख्यमंत्री व शरद पवार के बीच बैठक आयोजित की गई थी।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को मराठा आरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय का ऐलान कर सकते हैं। इसी वजह से शरद पवार से इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विचार-विमर्श किया है।