मुंबई: राज्य में भारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार दोपहर यहां कोविड-19 (Covid-19) जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे। हालांकि सीएम कार्यालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें..भूकंप के झटकों से कांपी अफगानिस्तान की धरती, 250 लोगों की…
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमित –
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें दक्षिण मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कोश्यारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया और कहा, “मेरी कोविड -19 (Covid-19) टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे वायरस के हल्के लक्षण हैं। हालांकि, मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
17 जून को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले कोश्यारी आमतौर पर सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाते हैं। कोश्यारी ऐसे वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जब राज्य की ठाकरे सरकार पर फ्लोर टेस्ट कराने का दबाव बन रहा है। फ्लोर टेस्ट की मंजूरी राज्य के राज्यपाल देते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)