Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारकांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ा रहे उदय भान, PM पर आपत्तिजनक...

कांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ा रहे उदय भान, PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला

पटना: केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि यह कांग्रेस और उनके नेता के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी ओछी राजनीति का उनका इतिहास रहा है और वे इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई सीधे तौर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गाली देता है तो कांग्रेस की हताशा झलकती है। मैं समझता हूं कि वे गाली इसलिए दे रहे हैं क्योंकि हरियाणा के नूंह में जो घटना हुई उस पर कार्रवाई हो रही है। जब मोनू मानेसर पकड़ा गया तो किसी ने उसे गाली नहीं दी, लेकिन जब एक विशेष समुदाय के लोग पकड़े जा रहे हैं तो उनका दिल टूट रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ बना है तब से हिंदू धर्म यानी सनातन धर्म को नष्ट करने की सुनियोजित योजना बनाई गई है। इसकी शुरुआत दक्षिण भारत से हुई थी। तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन और बिहार में शिक्षा मंत्री, ये सभी हिंदुओं को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘एनिमल’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आपकी गीतांजलि’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि ऐसा सिर्फ नूंह में ही नहीं हो रहा है, बल्कि बिहार में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यह कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष का मानसिक दिवालियापन है, और कुछ नहीं। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी मानसिक विक्षिप्तता को दर्शाती है। उनका इस तरह की ओछी राजनीति का इतिहास रहा है और वह इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें