उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह (Bhanwar Singh) को गोली मार दी गई । भंवर सिंह को उस वक्त गोली मारी जब वह उदयपुर में एक कार्यक्रम के शामिल होने पहुंचे थे। उन्हें संगठन के ही पूर्व जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ भम्मू ने गोली मार दी। गोली भंवर सिंह के पीठ पर लगी है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी नही है। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपित को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
पुरानी रंजिश में दिया वारदात अंजाम
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आरोपी को किसी तरह छुड़ाया। फिलहाल उदयपुर पुलिस ने श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मामले के मामले की जांच उदर पुलिस टीम कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पुराने विवाद को लेकर गोली मारी गई है। भंवर सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित जिला अध्यक्ष पद से हटाने के कारण नाराज था।
ये भी पढ़ें..तार की चोरी करते पकड़े गए शख्स की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटाई, बाल भी मुंडवाए
उल्लेखनीय है कि आगामी 23 सितंबर को उदयपुर के गांधी मैदान में करणी सेना की ओर से न्यायाधिकार महासभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी की तैयारियों के तहत प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह (Bhanwar Singh) उदयपुर आये थे। बीएन कॉलेज में कार्यक्रम के बाद लौटते समय आरोपित ने गेट पर हमला किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)