Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानUdaipur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 की मौत, CM भजनलाल...

Udaipur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 की मौत, CM भजनलाल ने जताया दुख

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। इस हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Udaipur Road Accident: सीएम भजनलाल ने जताया दुख

सीएम भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Udaipur Road Accident: ट्रेलर की टक्कर से चकनाचूर हुआ ऑटो

बता दें कि उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो चकनाचूर हो गया और उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ेंः- Raipur-Bilaspur हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत, 13 घायल

अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर कोहरे के चलते कई वाहन भिड़े

वहीं, शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर कई वाहन आपस में भीषण भिड़ गए। इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित कोठारी नदी के पुल पर एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए।

हादसे के बाद भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आपस में टकराने वाले वाहनों को सड़क से हटवाया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें