उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में चार दिवसीय G-20 शेरपा बैठक का आज आगाज हो रहा है। जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने के बाद पहली बार भारत जी-20 बैठक का नेतृत्व कर रहा है। आज शाम को डिनर से पहले पैनल डिस्कशन होगा। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि लीला पैलेस में आज शाम को डिनर से पहले विभिन्न देशों से आने वाले शेरपा प्रबुद्धजनों से सस्टेनेबल डेवेलपमेंट को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें..‘Ghani Syaani’ के टीजर में Shehnaaz Gill के कातिल लुक को देख फैंस बोले-Fire..
इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित कर चुके व्यक्तियों, जैसे- कलाकार, संगीतकार, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, चित्रकारों आदि से रूबरू होंगे और उनसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर राय भी लेंगे। बैठक की अध्यक्षता भारतीय शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। वह नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। शाम 05 बजे अमिताभ कांत का स्वागत उद्बोधन होगा। शाम 5:05 बजे स्पेशल एड्रेस (तीन मिनट का प्री-रिकॉर्डेड संदेश) प्रसारित होगा। इसमें यूएनसीटीएडी महासचिव एवं अर्जेन्टीना की पूर्व विदेश मंत्री का संदेश प्रसारित होगा।
शाम 5:15 बजे से पैनल डिस्कशन शुरू होगा जो 6:25 बजे तक चलेगा। इस दौरान पूर्व यूएन सहायक महासचिव लक्ष्मी पूरी, इकोनॉमिक एड्वाइज़री काउंसिल सदस्य संजीव सानयाल, सीईओ सीईईडब्ल्यू अनुराभा घोष, इकोनॉमिक पॉलिसी वाइस प्रेसीडेंट शमिका रवि एवं यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर क्षोमबी शार्प द्वारा प्रबुद्धजनों से चर्चा की जाएगी। मुख्य रूप से सतत विकास लक्ष्य एवं सस्टेनेबाल डेवेलपमेंट पर फोकस रहेगा। भारत मेजबान देश के रूप में अगले साल नई दिल्ली में प्रस्तावित G-20 समिट की कार्यसूची भी तय करेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)