देहरादून: उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो जाएगी। राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने मंगलवार को इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे उभरते और विकसित भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
शादाब शम्स ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने इसे भारत की नई तस्वीर और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला कदम बताया। शम्स ने स्पष्ट किया कि UCC किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसमें सभी धर्मों के रीति-रिवाजों और परंपराओं का पूरा सम्मान किया गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई मुस्लिम निकाह करता है तो उसका पंजीकरण कराना होगा, अगर कोई हिंदू शादी करता है तो फेरे लेने के बाद उसका पंजीकरण कराना होगा।
यह भी पढ़ेंः-RG Kar Case : CBI और पीड़िता के परिवार के वकीलों के बीच जमकर हुई बहस
पूरे देश की मिलास बनेगा राज्य
इस कानून के तहत तलाक जैसे मामलों को भी पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि UCC का उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार देना और समाज में न्याय स्थापित करना है। शम्स ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड का यह कदम अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनेगा और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस निर्णय के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शम्स ने इसे उत्तराखंड के भविष्य और राष्ट्रीय विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)