Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलUAE vs WI: चार्ल्स और किंग के तूफान में उड़ी यूएई, दूसरे...

UAE vs WI: चार्ल्स और किंग के तूफान में उड़ी यूएई, दूसरे वनडे में 78 रनों से रौंदकर वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

uae-vs-wi

UAE vs WI: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 78 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज द्वारा मिले 307 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है।

UAE vs WI- यूएई की खराब शुरूआत

वेस्टइंडीज द्वारा मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरूआत बेहद खराब रही औऱ 15 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद अली नसीर और बसील अहमद ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।

नसीर ने 53 गेंद में 57 रन और हमीद ने 84 गेंदों में 49 रन बनाए। लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। यूएई की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी और 78 रन से मैच हार गई। वेस्टइंडीज के लिए केवम हॉज औ रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट, इसके अलावा अकीम जॉर्डन, यानिक कारिया और ओडियन स्मिथ को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..WTC Final: किंग कोहली ने इस धाकड़ बल्लेबाज पर जताया भरोसा, कहा-उनमें अद्भुत कौशल

UAE vs WI- किंग और चार्ल्स के तूफान में उड़ी यूएई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 49.4 ओवर में 306 रनों का स्कोर खड़ा किया है। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने मिलकर टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 17 ओवर में 129 रन की तूफानी साझेदारी की। किंग ने 70 गेंद में 64 रन और चार्ल्स ने 47 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ओडियन स्मिथ ने 37 रन औऱ केसी कार्टी ने 32 रनों का योगदान दिया। जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को उनके धमाकेदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूएई (UAE vs WI) के लिए जहूर खान ने 3 विकेट, सचिंत शर्मा ,अफजल खान और अली नसीर ने 2-2 लिए जबकि आदित्य शेट्टी को 1 विकेट मिला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें