Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलMI अमीरात ने की खिलाड़ियों की घोषणा, दिखेगा पोलार्ड और बोल्ट का...

MI अमीरात ने की खिलाड़ियों की घोषणा, दिखेगा पोलार्ड और बोल्ट का जलवा

मुम्बई : एमआई अमीरात ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इंटरनेशनल लीग टी-20 के उद्घाटन संस्करण से पहले शुक्रवार को अपने 14 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। टीम ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड, स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को साइन किया है।

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि मैं 14 खिलाड़ियों के अपने मजबूत समूह से खुश हूं, जो हमारी वन फैमली का हिस्सा होंगे और ‘एमआई अमीरात’ का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमें खुशी है कि हमारे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक कायरन पोलार्ड एमआई अमीरात के साथ जुड़ रहे हैं। ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन हमारे साथ वापस आ रहे हैं। एमआई अमीरात के सभी खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत है। एमआई फ्रेंचाइजी के अनुसार, खिलाड़ियों को लीग दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुबंधित किया गया है और संयुक्त अरब अमीरात के स्थानीय खिलाड़ियों को निकट भविष्य में टीम में जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Rains: मुंबई में धूप के साथ पड़ेंगी फुहारें, तो इन…

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की मालिक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यूएई और साउथ अफ्रीका की लीग्स में दो टीमें खरीदी थीं। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इन दो नई फ्रेंचाइजी के नाम का ऐलान किया। यूएई की लीग में टीम का नाम एमआई अमीरात और साउथ अफ्रीका की लीग में अपनी टीम का नाम एमआई केपटाउन रखा है।

एमआई अमीरात खिलाड़ी- कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), आंद्रे फ्लेचर (वेस्टइंडीज), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), समित पटेल (इंग्लैंड), विल स्मीड ( इंग्लैंड), जॉर्डन थॉम्पसन (इंग्लैंड), नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान), जहीर खान (अफगानिस्तान) फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान), ब्रैडली व्हील (स्कॉटलैंड), बास डी लीडे (नीदरलैंड)।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें