U19 World Cup Final, नई दिल्लीः आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर खिताबी भिड़ंत होगी। भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत को जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य मिला था।
रविवार को होगा भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल
हालांकि भारत ने एक समय 32 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। लेकिन बाद सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के बीच शानदार मैच जिताऊ साझेदारी की बदौलत जोरदार वापसी की और यादगार जीत हासिल की। वहीं गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान एक विकेट से हरा दिया।
अब दोनों टीमों के बीच 1 फरवरी को विलोमूर पार्क मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में प्रभावित करने वाले भविष्य के सितारों में भारत के कप्तान उदय सहारन और ऑस्ट्रेलिया के ह्यू विबगेन शामिल हैं, दोनों की नजरें रविवार को प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने पर टिकी हैं।
ये भी पढ़ें..IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Virat Kohli बाहर, करियर में पहली बार हुआ ऐसा
फाइनल से पहले आईसीसी ने भारतीय कप्तान उदय सहारन के हवाले से कहा, ”हम विश्व कप फाइनल में पहुंच गए हैं, हम अरबों दिलों के सपनों को अपने कंधों पर लेकर फाइनल में जा रहे हैं। हमारी यात्रा हमारी कड़ी मेहनत, एकता और खेल के प्रति प्रेम का प्रमाण रही है। इस अंतिम लड़ाई में, हमारा लक्ष्य एक ऐसी विरासत बनाना है जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करे। यह सिर्फ एक खेल नहीं है; यह इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है।
फाइनल में दो बार ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत
बता दें कि ये दोनों टीमें इससे पहले दो बार आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ चुकी हैं, जिसमें पिछले दोनों मौकों 2012 और 2018 में भारत ने जीत हासिल की थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
आदर्श सिंह, रूद्र मयूर पटेल, प्रियांशु मोलिया, सचिन दास, उदय सहारण (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, अरवेल्ली अवनीश राव, मुशीर खान, इनेश महाजन, आराध्या शुक्ला, धनुष गौड़ा, नमन तिवारी, राज लिम्बनी, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन पेरुमल अभिषेक।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)