Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलU19 World Cup 2022: 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना, खिलाड़ियों पर हुई...

U19 World Cup 2022: 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना, खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

नई दिल्लीः सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शनिवार को खेला गया अंडर-19 विश्व कप 2022 (U19 World Cup) पर भारतीय टीम ने कब्जा कर लिया है । इसी के साथ भारत 5वीं बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुआ। यश ढुल की कप्तानी में भारत ने फाइनल मुकाबले में बड़ी आसानी के साथ इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। राज बावा (5/31) और रवि कुमार (4/34) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने  इससे पहले 2000, 2008, 2012, 2018 में जीतने के बाद यह टूर्नामेंट के इतिहास में भारत का रिकॉर्ड पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब है। इसी के साथ पूरा देश जहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा कर रहा तो साथ ही बधाई संदेश भी मिलने लगे।

BCCI ने की बड़ी घोषणा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 (U19 World Cup) में जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी। गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, “अंडर 19 टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई .. हमारे द्वारा 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है।” बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, “शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई। हमें प्रति खिलाड़ी 40 लाख और प्रति सहयोगी स्टाफ 25 लाख के इनाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। खिलाड़ियों ने आपने भारत के ध्वज को गौरवान्वित किया है।”

वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने भी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने रवि कुमाल और राज बावा की प्रशंसा। युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए टीम और पूरे देश को बधाई। रवि कुमार और राज बावा के द्वारा अच्छा स्पैल। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिखता है। बहुत अच्छा खेले लड़ते। गर्व है।”

पीएम बोले- भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारत की युवा टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। आइसीसी यू 19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने टूर्नामेंट के माध्यम से काफी मजबूती दिखाई है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।

वहीं किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारत क्रिकेट की युवा ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया एक बार फिर विश्वविजेता बन गई है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 विश्वकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा कायम रखा।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स रीव्स (95), जेम्स सेल्स (34) और जॉर्ज थॉमस (27) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनकी पारी 44.5 ओवर में 189 रन पर आलआउट हो गई। रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज राज बावा ने यादगार स्पैल डालते हुए 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में भारत ने महज 47.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। शेख रसीद ने 84 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। ढुल ने 17 रन बनाए। जबकि निशांत सिंधु 54 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश बाना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें