Bhilai Road Accident: भिलाई में शनिवार को एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों शवों को सेक्टर 9 अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को सेक्टर 8 चौक के पास सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय अविनाश वर्मा और 16 वर्षीय अवियांश की मौत हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर थे। तेज रफ्तार के कारण अविनाश की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गयी। इससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। हेलमेट न लगाए होने के कारण दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी भिलाई नगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में कराने की बात कही। इसके बाद शवों को सुपेला अस्पताल भेजा गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
ये भी पढ़ें..Narayanpur: मंदिर से लौट रहे दलित नेता की दिनदहाड़े नक्सलियों ने की हत्या, छोड़ा पर्चा
बेंगलुरु में नौकरी करता था अविनाश
इस सड़क हादसे ने एक नहीं बल्कि दो-दो घरों के चिराग बुझा दिए हैं। अविनाश कैलाश नगर स्थित श्रीराम हाइट्स निवासी संतोष वर्मा का इकलौता बेटा था। इसके अलावा अब उनकी एक बहन भी है। संतोष वर्मा रायपुर निक्को कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अविनाश बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में काम करता था। वहां से उसने बीई किया और फिर कैंपस सेलेक्शन के बाद पिछले ढाई साल से नौकरी कर रहा था। उसे 4 जनवरी को बेंगलुरु लौटना था।
मां का एकलौता सहारा था अवियांश
अवियांश बिहार के राउरकेला का रहने वाला था। उसके पिता नहीं हैं। उसकी मां इधर-उधर काम करके अपने इकलौते बेटे का पालन-पोषण कर रही थी। वह दो दिन पहले अपने बेटे के साथ शादी समारोह में शामिल होने भिलाई आई थी। दो जवान लड़कों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)