Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमजहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

छतरपुरः जिले में एक बार फिर शराब पीने से एक साथ दो युवाओं की मौत का मामला सामने आया है। शराब पीने के कुछ घंटे के बाद ही एक ही गांव के दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। इन मौतों से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिवार वालों का आरोप है कि शराब जहरीली थी, इसी कारण उनकी मौत हुई है। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के परिवार वाले भी शव लेकर गढ़ीमलहरा थाना लेकर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक गुरसारी गांव के रहने वाले 26 साल के मूरत सिंह पुत्र श्यामलाल यादव और 30 साल के राजेंद्र पुत्र बाबूराम राजपूत ने रविवार को दिन में शराब पी थी। कुछ घंटे बाद ही उनकी हालत बिगड़ी और फिर उनकी मौत हो गई। परिजनों को शराब के जहरीली होने की आशंका है। परिजनों ने गढ़ीमलहरा पहुंचकर घटनाक्रम की पुलिस को जानकारी दी।

गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय टीम के साथ गांव पहुंचे और जांच शुरू की। एसडीओपी नौगांव कमल कुमार जैन का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने से दोनों युवाओं की मौत हुई है। इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-CM योगी ने कहा- देश तोड़क जिन्ना से सरदार पटेल की…

जिले में धड़ल्ले से जारी है अवैध शराब का कारोबार

छतरपुर जिले में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार जारी है। महाराजपुर तहसील क्षेत्र के गढ़ीमलहरा और महाराजपुर थाना क्षेत्र उत्तरप्रदेश की सीमा से लगते हैं जिसके कारण यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है। पुलिस के संरक्षण में चल रहे अवैध शराब के कारोबार से जहां माफिया फल फूल रहे हैं। वहीं अब आम लोगों की जान जा रही है इस पूरे मामले में जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी तब तक इस अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना असंभव सा प्रतीत होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें