यमुनानगर: ट्रेन की चपेट में आने से जहां दो युवक अपनी जान गवा बैठें। वहीं एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे लाइन पर मिला। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिए जबकि अज्ञात व्यक्ति का शव शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया और 174 के तहत कार्रवाई की गई।
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि यमुना पुल के पास अप साइड से आ रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में दो युवक आ गए हैं जिनकी पहचान राजू व उसके साथी सतिंदर मूल निवासी बिहार के रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे। वे दोनों लाइनों को पार कर रहे थे जब यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ेंः-Womens CWC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया,…
दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के परिजन के बयान के आधार पर 174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिए। वहीं सोमवार रात को ही जगाधरी-कलानौर के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की भी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया है। उसकी भी 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)