West Bengal : हावड़ा बर्दवान शाखा के अंतर्गत मेमारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार रात रेलवे लाइन पर करते समय ट्रेन की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिलाओं की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रेलवे लाइन पार करते समय दो महिलाओं की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांकुड़ा जिले के खातड़ा से एक बच्चे समेत छह लोग हुगली जिले ख्यानयान में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वे बांकुड़ा-माशाग्राम शाखा के माशाग्राम स्टेशन पर उतरे और सड़क मार्ग से मेमोरी स्टेशन गए। इसके बाद वे मेमोरी स्टेशन पर टिकट खरीदकर ओवरब्रिज पर न चढ़ कर रेलवे लाइन पार कर रहे थे। उस वक्त एक बच्चे समेत चार लोग तो प्लेटफॉर्म पर चढ़ गये लेकिन बाकी महिलाएं रेल ट्रक से प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ पाईं। इसी समय प्लेटफार्म संख्या एक पर आ रही अप हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ने दोनों महिलाओं को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Kolkata Weather Update : साल के अंत में लौटेगी ठंड, तीन-चार डिग्री तक गिर सकता है तापमान
West Bengal : दोनों शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
बता दें, हादसे की सूचना पाकर मेमारी स्टेशन की ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।