लाखों की चोरी के केस में दो महिलाएं गिरफ्तार, नकदी बरामद

26

फतेहाबादः मॉडल टाऊन स्थित एक कोठी से लाखों रुपये चोरी करने के मामले में एसपी आस्था मोदी द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात के कुछ ही घंटों बाद थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को रतिया मोड, मॉडल टाऊन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई दोनों महिलाएं गुजरात के भावनगर की रहने वाली है और उनकी पहचान भावना उर्फ भावु व राधा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से चुराए गए लाखों रुपये भी बरामद कर लिए हैं। दोनों से महिला थाना फतेहाबाद में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने 13 सितम्बर को मॉडल टाऊन निवासी डॉ. अजय नारंग की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. अजय ने कहा है कि मंगलवार सुबह वह और उसकी पत्नी डॉ. इला नारंग दोनों मकान को ताला लगाकर अपने अस्पताल चले गए थे। बाद में उन्हें सूचना मिली कि उसके मकान का ताला टूटा पड़ा है।

सूचना मिलते ही दोपहर करीब पौने 2 बजे जब वे दोनों वापस घर पहुंचे तो पाया कि अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और उसमें रखी करीब 11 लाख रुपये की नकदी गायब था। इस मामले में सूचना मिलते ही थाना शहर फतेहाबाद के अंर्तगत आने वाली बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एएसआई दलीप कुमार के नेतृत्व में अहम सुराग जुटाते हुए वारदात के कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर इनसे लाखों रुपये की नकदी बरामद कर ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)