उत्तर प्रदेश क्राइम

Firozabad: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक को गोली लगी

Police encounter: मामला फिरोजाबाद का है जहां, पुलिस ने मुठभेड़ (Police encounter)के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बताया जा रहा है कि, इन बदमाशों की आपराधिक इतिहास है। अपराधियों पर पहले से भी कई मामलों में मुकदमें दर्ज है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना मक्खनपुर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम बीती देर रात संयुक्त रूप से बिल्टीगढ़ बाईपास पुल से खैरगढ़ रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी खैरगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये। टीमों ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश शिवा पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला धरम थाना करहल जनपद मैनपुरी के बायें पैर में गोली लग गयी। जिसे घायल अवस्था में व उसके साथी शिवम पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना एटा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये भी पढ़ें: Lodheshwar Mahadeva: महादेवा में शिवरात्रि की तैयारियां तेज , बम भोले के जयकारों से गूंजा लोधेश्वर धाम

घायलों को कराया भर्ती

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त शिवा को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह शातिर अपराधी है। इसका आपराधिक इतिहास है। बरामद बाइक चोरी की है। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)